Sinopsis
News Report
Episodios
-
लोकसभा में "नो कॉन्फिडेंस मोशन" 2019 बढ़ाएगा बीजेपी की मुश्किलें
24/03/2018 Duración: 05minमोदी के नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) के खिलाफ आज YSR कांग्रेस लोकसभा में " "नो कॉन्फिडेंस मोशन" यानी की अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है. इस प्रस्ताव को बीजेपी से अलग हुई तेलगु देशम पार्टी(TDP) के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने समर्थन करने की बात कही है. वहीँ शिवसेना ने इस मामले में अपने पत्ते नहीं खोले है. बीजेपी के पास अकेले 274 एमपी है वहीँ एनडीए के मिलाकर कुल 312 एमपी है. हालाँकि आज "नो कॉन्फिडेंस मोशन" आने से मोदी को अपनी सरक़ार बचने के लिए मुश्किल नहीं होगी लेकिन 2019 में इसका असर ज़रूर देखा जायेगा। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्ज़ा ना दिए जाने से टीडीपी नाराज़ है.
-
क्या संबित पात्रा दुनिया की सबसे बड़ी राजनितिक पार्टी के प्रवक्ता बनने लायक है ?
24/03/2018 Duración: 12minभारतीय जनता पार्टी देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. बीजेपी जहाँ एक के बाद एक राज्यों को जीत कर एक नए आयाम पर पोहोंची है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेता और प्रवक्ता इस जीत के अहम को पचा नहीं पा रहे. सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली पार्टी के प्रवक्ता को सबकी बात सुनने के लिए जिगर भी होना चाहिए.
-
From "Congress-mukt Bhaarat" to "Modi mukt Bharat" what made Raj Thackeray change his mind?
24/03/2018 Duración: 14minLaunching a scathing attack on the BJP-led NDA government, Maharashtra Navnirman Sena (MNS) chief Raj Thackeray on Sunday called for Opposition unity and a "Modi-mukt Bharat" by 2019.Addressing party workers at a rally at Shivaji Park in central Mumbai, Thackeray said, "The country is fed up with the false promises made by (Prime Minister) Narendra Modi and his government." All Opposition parties should come together to get rid of the BJP-led NDA government to ensure a "Modi-mukt Bharat", he said, while reminding the audience of the BJP's "Congress-mukt Bharat" slogan.
-
राहुल गांधी ने ट्विटर पर बदला अपना पता, अब इस नाम से करना होगा सर्च
19/03/2018 Duración: 02minराहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कार्यकर्ताओं को महाअधिवेशन में संबोधित किया है. लेकिन इससे पहले राहुल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का पता बदला जा चुका है. यह पहले ऑफिस ऑफ आरजी (@OfficeOfRG) था, जोकि बदलकर अब राहुल गांधी कर दिया गया है. उन्हे टैग करने के लिए अब @RahulGandhi लिखना होगा. इस समय राहुल गांधी के 6.19 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इस ट्विटर अकाउंट पर उनकी तस्वीर लगी हुई है.
-
क्या आप विजय माल्या के बारे में सब जानते है?
19/03/2018 Duración: 07minवित्तीय संस्थाओं के साथ धोखाधड़ी मामले में आरोपी भारतीय शराब कारोबारी विजय माल्या शुक्रवार को ब्रिटेन की एक अदालत में पेश हुए. वो यहां अपने खिलाफ चल रहे प्रत्यपर्ण मामले की सुनवाई के सिलसिले में पेश हुए. उनके खिलाफ करीब 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और हेराफेरी का आरोप है.सुनवाई के दौरान ब्रिटेन की न्यायाधीश एम्मा आर्बथनॉट ने कहा कि माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस को कर्ज देने में कुछ भारतीय बैंकों ने नियम तोड़े और यह बात 'बंद आंख से भी' दिखती है.
-
जानिए क्या कहा राहुल गांधी ने अधिवेशन में
19/03/2018 Duración: 10minकेन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा का नाम लिए बिना उस पर देश में गुस्सा फैलाने तथा युवाओं एवं किसानों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से कोई दिशा नहीं मिल पाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि केवल कांग्रेस ही देश को दिशा दे सकती है।
-
दलेर मेहंदी मानव तस्करी मामले में दोषी, जानिए क्या है मामला !
19/03/2018 Duración: 06minपंजाब की एक स्थानीय अदालत ने मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी को मानव तस्करी का दोषी ठहराया है। दलेर मेहंदी को दो साल की सजा सुनाई गई है। दलेर मेहंदी के भाई शमशेर सिंह को भी अदालत ने दोषी ठहराया है। दलेर मेहंदी फिलहाल पंजाब पुलिस की कस्टडी में हैं।
-
बोतलबंद पानी के 90 प्रतिशत सैमपल्स में मिला प्लास्टिक
19/03/2018 Duración: 02minभारत समेत दुनिया भर में प्लास्टिक की बोतलों में पानी बेचा जाता है. बोतलबंद पानी बेचने वाली सभी कंपनियां शुद्धता की गारंटी देती हैं. लेकिन एक अध्ययन के दौरान लिए गए बोतलबंद पानी के 90 प्रतिशत नमूनों (सैंपल) में प्लास्टिक के हजारों छोटे-छोटे टुकड़े (सूक्ष्म कण) पाए गए.
-
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट: भारत से ज्यादा 'हैप्पी' है पडोसी देश पाक-चीन के लोग
19/03/2018 Duración: 02minसंयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को वर्ष 2018 के लिए वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट जारी की.रिपोर्ट में शामिल 156 देशों में यूरोपीय देश फिनलैंड नॉर्वे को पछाड़कर दुनिया का सबसे खुशहाल देश बन गया है. लेकिन इस मामले में भारत की स्थिति और बिगड़ी हुई ह. पिछले साल वह 122वां सबसे खुशहाल देश था.
-
यूपी उपचुनाव में हारी बीजेपी, शिवसेना ने दिखाया तेवर क्या चुनाव जीत पाएंगे !
19/03/2018 Duración: 14minआंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी एनडीए के केंद्र सरकार से अलग होने के बाद एक बार फिर शिवसेना ने बीजेपी के साथ अगला चुनाव ना लड़ने की बात कही है। गुरुवार को शिवसेना नेता रामदास कदम ने पार्टी का पक्ष रखते हुए कहा है कि शिवसेना आगामी लोकसभा चुनाव को अपने बल पर लड़ेगी। वहीं उपचुनाव में बीजेपी की हार पर शिवसेना ने कहा कि 'यह सिर्फ ट्रेलर है, अभी फिल्म का भी इंतजार करिए।'
-
कांग्रेस में दम नहीं, मोदी काम नहीं कर रहे है - शिवसेना
19/03/2018 Duración: 03min"महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी पार्टी शिवसेना ने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी द्वारा भोज पर 20 विपक्षी पार्टियों को बुलाए जाने पर सवाल किया है. मुख्यपत्र सामना में लिखे संपादकीय के जरिए शिवसेना ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि पार्टी को सबसे पहले खुद को मजबूत करना चाहिए बाद में विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाने के बारे में सोचना चाहिए. शिवसेना ने तंज कसते हुए कहा कि जिस प्रकार सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान को कुछ भी टेढ़ा नहीं हुआ, उसी प्रकार सोनिया गांधी द्वारा बुलाए गए भोजबंधुओं का भी हश्र उसी सर्जिकल स्ट्राइक टी तरह न हो. राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर सवाल करते हुए शिवसेना ने लिखा है कि कांग्रेस ने गुजरात में मोदी-शाह की पसीने छुड़ाने के लिए राहुल गांधी ने मेहनत किया, लेकिन कांग्रेस की कमान अपने कंधे पर लेने के बावजूद सोनिया गांधी को रात्रिभोज को निमंत्रण देना पड़ा. शिवसेना ने लेख के जरिए सवाल किया कि अगर राहुल गांधी निमंत्रण देते तो उसे विपक्ष के कितने नेता स्वीकार करते?"
-
वायुसेना ने रचा इतिहास,चीन के करीब हुई C17 ग्लोबमास्टर की सफल लैंडिंग
16/03/2018 Duración: 02minभारतीय वायुसेना के सबसे बड़े मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, सी17 ग्लोबमास्टर ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के तूतिंग एयर-स्ट्रीप पर लैंडिंग कर इतिहास रच दिया.चीन से लगने वाली सरहद पर सी-17 ग्लोबमास्टर को सफलतापूर्वक उतारा गया.
-
यूपी उपचुनाव नतीजों में बीजेपी मुंह के बल गिरी, नरेंद्र मोदी लहर गायब
16/03/2018 Duración: 07minयोगी आदित्यनाथ की गोरखपुर और डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य की फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा वोटों के मामले में बीजेपी से काफी आगे चल रही है।
-
यूपी उपचुनाव में कौन हारा, नरेंद्र मोदी या योगी आदित्यनाथ !
16/03/2018 Duración: 16minउत्तर प्रदेश की दो सबसे वीआईपी लोकसभा सीटों गोरखपुर और फूलपुर में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज कर ली है। सीएम योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर से जहां एसपी प्रत्याशी प्रवीन निषाद ने बीजेपी के उपेन्द्र शुक्ल को 21 हजार 881 वोटों से हरा दिया। वहीं फूलपुर में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नागेंद्र पटेल ने 59 हजार से भी अधिक वोटों से जीत हासिल की। सीएम योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे के बाद खाली हुई गोरखपुर सीट और डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की फूलपुर सीट पर शुरुआती दौर में कांटे की टक्कर देखने को मिली। लेकिन बाद में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने भारी उलटफेर कर दिया और बीजेपी का कमल मुरझा गया।
-
युपी उपचुनाव में हारी बीजेपी, कांग्रेस एमएलए ने बीजेपी विधायक को बेल्ट से पीटा
16/03/2018 Duración: 01minगुजरात विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों में जमकर हाथापाई हुई है. कांग्रेस विधायक प्रताप दुधार्क ने बीजेपी के जगदीश पंचाल को सदन में थप्पड़ मार दिया. इसके जवाब में बीजेपी के विधायकों ने कांग्रेस के विधायक अमरीष डेर की पिटाई कर दी.
-
सोनिया गांधी की डिनर में परोसी गए डिप्लोमेसी के लजीज पकवान
16/03/2018 Duración: 02minसोनिया गांधी के आवास पर हुए विपक्षी दलों के रात्रिभोज में सीपीआई-एम, सीपीआई, तृणमूल कांग्रेस, बसपा, सपा, जद-एस, आरजेडी और कांग्रेस सहित 20 विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. इस पार्टी में विपक्षी दलों के तिन बड़े नेता ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और मायावती, सोनिया गाँधी के इस डिनर पर नहीं थे लेकिन उनके पार्टी के नुमैन्दे इस पार्टी में शामिल थे.वहीं शरद पवार और तेजस्वी यादव ने इसे विपक्षी एकता की तरफ बढ़ता हुआ कदम माना है इससे ये साफ़ होता है की विपक्षी दल अपने मतभेदों को भुलाकर एक बड़े गोल को पाने के लिए एक जुट हो गए है वो बड़ा है गोल है 2019 के चुनावों में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेकना.
-
नकली लोगो के सहारे Narendra Modi दिखाते है दम, social media में हड़कंप
16/03/2018 Duración: 04min"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल को फ़ॉलो करने वालों में से क़रीब 61 प्रतिशत फ़ॉलोअर फेक है. यह दावा एक ट्विटरऑडिट.कॉम नाम की वेबसाईट ने किया है. इस वेबसाइट के मुताबिक़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अरिजिनल फ़ॉलोअर 16,191,426 है वहीं 24,799,527 फ़ॉलोअर फेक है. ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुल 40.3 मिल्यन फ़ालोअर है जिसमें से लगभग आधे से भी ज़्यादा फ़ालोअर फेक है. मोदी के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति भी इस लिस्ट में शामिल है. डानल्ड ट्रम्प के कुल 46.7 मिल्यन फ़ालोअर है जिसमें 39 प्रतिशत फ़ालोअर फेक है. लेकिन इस वेबसाइट के मुताबिक़ ट्रम्प का ऑडिट स्कोर ग्रीन यानी की अच्छा बताया गया है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑडिट स्कोर रेड यानी की ख़राब बताया गया है. "
-
डॉक्टर ने तांत्रिक से कराया महिला का इलाज, ICU में किया कुछ ऐसा की हो गई मौत
16/03/2018 Duración: 01minपुणे के प्रसिद्ध दिनानाथ मंगेशकर अस्पताल में आईसीयू में इलाज कराने वाली महिला के लिए एक डॉक्टर ने महिला का तंत्र-मंत्र से इलाज कराना चाहा जो कि दो दिन तक चला। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला का नाम संध्या सोनवणे था जो कि 24 साल की थी और दत्तावाडी की रहने वाली थी। सतीश चव्हाण नाम के डॉक्टर ने उसका इलाज तंत्र-मंत्र से कर रहा था। ये था मामला...
-
भीमा कोरेगांव हिंसा के मुकदमे वापस लेगी महाराष्ट्र सरकार
16/03/2018 Duración: 01minमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने पुणे जिले में इस वर्ष एक जनवरी को हुई भीमा कोरेगांव हिंसा से संबंधित मामले वापस लेने की घोषणा की है। लेकिन गंभीर मामले वापस नहीं लिए जाएंगे। विधान परिषद में मंगलवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा के दौरान 13 करोड़ रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। इस नुकसान की भरपाई राज्य सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों पर गंभीर और राजनीतिक अपराध दर्ज हैं उनके खिलाफ एडीजी स्तर की एक समिति जांच करेगी।
-
व्हिस्की में विष्णु और रम में राम देखनेवाले Naresh Agarwal की शुद्धि कर पाएगी बीजेपी ?
14/03/2018 Duración: 13minभाजपा व उसके शीर्ष नेताओं को कोसने वाले नरेश अग्रवाल ने सोमवार को अपने विधायक बेटे नितिन अग्रवाल और समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया था। दरअसल सपा से राज्यसभा का टिकट न मिलने के कारण नरेश अग्रवाल पार्टी से नाराज थे। सपा ने उनको दरकिनार करते हुए जया बच्चन को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है।