Storytel Hindi Audiobook Podcast

25: झलक- इश्क़ के दाने

Informações:

Sinopsis

पीयूष श्रीवास्तव कहते हैं कि उनके लिखे हर किरदार में वे ख़ुद मौजूद होते हैं. जितने वे उदय और अंकिता में हैं, उतने ही संदीप और स्नेहा में. जी, हम बात कर रहे हैं 'इश्क़ के दाने' की - स्टोरीटेल सुनने वालों के लिए ख़ास तौर पर लिखी गयी उनकी प्रेम कहानी की जो आपने इतनी पसंद की कि पीयूष ने उसका सीज़न टू भी लिखा. जिन्होंने अभी तक सीज़न 1 नहीं सुना है वो यहाँ सुन सकते है पहले गोल्डन सीज़न का पूरा पहला एपिसोड, आर जे करण सिंह और रत्ना सक्सेना की आवाज़ों में.  इश्क़ के दाने S-1